romantic shayari

biharikhajana.blogspot.com
romantic shayari

आप की यही बात हमको बेकरार करती है,
आप मान की बात दिल मे चुपके क्यो रखते हो.
मूज़े पता हे की आपको हमसे ही प्यार है तो,
आप हमसे प्यार का इज़हार क्यो नही करते हो.

आँखो की गहराई को समज़ नही सकते,
होंटो से कुछ कह नही सकते.
कैसे बया करे हम आपको यह दिल का हाल की,
तुम्ही हो जिसके बागेर हम रह नही सकते.

यू तो हर दिल में एक कशिश होती है
हर कशिश में एक ख्वाहिश होती है
मुमकिन नही सभी के लिए ताज महल बनाना
लेकिन हर दिल में एक मुमताज़ होती है

बेवजह हम वजह ढूनडते है तेरे पास आने को,
ये दिल बेकरार है तुझे धड़कन में बसाने को,
बुझी नही है प्यास इन होतो की अभी,
ना जाने कब मिलेगा सुकून मेरे पयमानए को.

हम ने जब कभी भी खुशी महसूस की,
हर कदम पे आप की कमी महसूस की.
दूर रह कर भी आप की चाहत कम ना हुई,
यह बात हम ने दिल से महसूस की.

होते अगर पास तो कोई शरारत करते,
लेकर तुम्हे बहो में मोहब्बत करते.
देखते तेरी आँखो में नींद का खुमार,
अपनी खोई हुई नींदो की शिकायत करते.

आपके बगैर हम जीना भूल जाते हे,
हमारे दिल के दर्द को सीना भूल जाते हे,
आप मेरी ज़िंदगी मे बहोत प्यारे हो,
ये बात हम आपसे कहेना भूल जाते हे.

इन आँखो मे कोई चहेरा नज़र आता है,
आज उस वीरानी जगह पर कोई साया नज़र आता है.
कभी कभी ये आँखे इस कदर नाम हो जाती है,
की जब मूझे वो अपनी मुलाकात का ख़याल आता है.

हमे तुम्हे से मोहब्बत है बेशाक़ इम्तहान ले लो.
चाहे तो दिल ले लो चाहे जान ले लो.

इस ज़िंदगी मे आप पास रहो या दूर,
हमारी दिल से दिल की आवाज़ मिला सकते है,
ना खत के ना फोन के मोहताज़ है हम,
पर आपके दिल को एक हिचकी से हिला सकते है हम.

अहमियत आपकी क्या है,
बता नही सकते,
रिश्तां क्या है,
आपसे समज़ा नही सकते,
आप हमारे लिए इतने खास हो की,
अगर आप हो उदास तो हम मुस्कुरा नही सकते.

चले जो कदम कदम तू साथ मेरे तो तेरे साथ से प्यार हो जाए,
थामे जो प्यार से तू हाथ मेरा तो अपने हाथ से प्यार हो जाए,
जिस रात आए खवाबों मे तू उस सुहानी रात से प्यार हो जाए,
जिस बात मे आए जीकर तेरा तो उसी बात से प्यार हो जाए,
जो पुकारे तू प्यार से नाम मेरा तो अपने ही नाम से प्यार हो जाए,
होता है इतना खूबसूरत ये प्यार अगर तो खुदा करे तुझे भी मेरे प्यार से प्यार हो जाए.

चुपके से "चाँद की रोशनी" छू जाए आपको,
धीरे से "यह हवा" कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो माँग लो खुदा से हम "दुआ" करते हैं मिल जाए वो आपको

एक सपने की तरह तुझे सज़ा के रखूं,
चाँदनी रात की नज़रों से छूपा के रखूं.
मेरी तक़दीर में तुम्हारा साथ नही,
वरना सारी उमर तुझे अपना बना के रखूं .

खूबसूरत सा कोई पल एक किस्सा बनजता है,
ना जाने कब कोई ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है,
ज़िंदगी मैं कुछ लोग ऐसे भी मिलते है,
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बनजता है.

मेरी खामोशी मेरी आदत है,
इन दूरियों में भी मेरी चाहत है,
मेरी ज़िंदगी अगर खूबसूरत है,
तो उसकी वजह आपकी मुस्कुराहट है .
},

माँगा था रब से तुज़े अब ज़िद भी करेंगे,
खुद से लड़ते हे अब तो रब से भी लड़ेंगे,
तुम्हारी कसम मेरे सनम अब हिम्मत नही हारेंगे,
मर जाएगे पर तेरे सिवा किसी को नही चाहेंगे.

चाँद को हर एक साक्ष् चाहता हे ये आम बात हे,
मगर चाँद किसको चाहता हे ये ख़ास बात हे,
ज़िंदगी मे जीने के लिए क्या ज़रूरी हे ये आम बात हे,
मगर जी रहे हो किसके लिए ये ख़ास बात हे.

परवाह कर उसकी जो तेरी परवाह करे,
ज़िंदगी में जो कभी ना तन्हा करे,
जान बन के उतार जाएगा उसकी रूह में,
जो जान से भी ज़्यादा तुझसे वफ़ा करे.

काश आपकी सूरत इतनी प्यारी ना होती,
काश आपसे मुलाकात हमारी ना होती,
सपनो में ही देख लेते हम आपको,
तो आज मिलनी की इतनी बेकरारी ना होती

गुलाब की महक भी फीकी लगती है,
कौन सी खुश्बू मुज़मे बसा गयी हो तुम,
ज़िंदगी है क्या तेरी चहत के सिवा,
यह केसा ख्वाब आँखो को दिखा गयी हो तुम

दिल धड़कता है तुझे देखूं तो,
साँस भी मेरी रुकने लगती है प्यार इतना है मेरे दिलमे सनम,
रूह भी मेरी खींच ने लगती है ! चैन मिलता है जब मे देखूं तुझे,
वरना या साँस रुकने लगती है !!!

हसरत है सिर्फ़ तुम्हे पाने की,
और कोई ख्वाइश नही इस देवने की,
शिकवा मुझे तुमसे नही खुदा से है,
क्या ज़रूरत थी तुम्हे इतना खुबसूरत बनाने की.

हर बार दिल से ये पैगाम आए,
जूबा खोलू तो लब पर तेरा नाम आए.
तुम हे क्यू पसंद आए मेरे दिल को क्या मालूम,
जब नज़रो के सामने हसीन तमाम आए.

फूल खिलते है बहारों का समा होता है,
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवान होता है,
दिल की बातों को होठों से नही कहते,
यह फसाना तो निगाहों से बयान होता है.

ये हवा आपकी हँसी की खबर देती है,
मेरे दिल को ख़ुसी से भर देती है,
खुदा सलामत रखे आपकी हँसी को,
क्यू की आपकी खुशी हमें ज़िंदगी देती है

लाबो पे गीत तो आँखो मे ख्वाब रखते थे.
कभी किताबो मे हम भी गुलाब रखते थे .
कभी किसी का जो होता था इंतेज़ार हमे.
बड़ा ही शाम ओ सहर का हिसाब रखते थे

तू फूल है बहारों की,
तू चाँद है नज़रों की,
तेरी क्या तारीफ करूँ,
तू तो जान है मेरे दिल की.

रोम-रोम मे हमारे वो बसे है,
नज़रे हमारी और चहरा उनका है,
हर साँस मे हमारी वो बसे है,
धड़कने हमारी और दिल उनका है.

हर इनायत हर खुशी आपकी हो,
महक उठे वो महफ़िल जिसमे हँसी आपकी हो,
कोई भी लम्हा आप उदास ना हो,
खुदा करे ज़न्नत जैसी ज़िंदगी आपकी हो.

बनके अजनबी मिले थे ज़िंदगी के सफ़र में,
इन यादों के लम्हों को मिटाएँगे नही,
अगर याद रखना फ़ितरत है आपकी,
तो वादा है हम भी आपको भुलाएँगे नही.

मुझे किसी से मुहब्बत नही सिवा तेरे मुझे किसी की ज़रूरत नही सिवा तेरे .
! मेरी नज़र को थी तलाश जिसकी बरसो से किसी के पास वो सूरत नही सिवा तेरे ! जो मेरे दिल,
मेरी ज़िंदगी से खेल सके किसी को इतनी इजाज़त नही सिवा तेरे .

हर शाम से तेरा इज़हार किया करते है,
हर ख्वाब मे तेरा दीदार किया करते है,
दीवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक़्त तेरे मिलने का इंतज़ार किया करते है. },

साथ अगर दोगे मुस्कराएँगे ज़रूर,
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएँगे ज़रूर,
राह मे कितने काँटे क्यू ना हो ,
आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएँगे ज़रूर

कोई पल ऐसा नही जिसमे आपकी याद ना आए,
कोई दिन ऐसा नही जिसमे हम आपको ना बुलाएँ,
वो हमारा सबसे अच्छा दिन होगा,
जिसमे आप हमसे मिलने को आए.

जानते हो फिर भी अंजान बनते हो,
इस तरहा हमें परेशान करते हो,
पूछते हो तुम्हे क्या पसंद है,
जवाब खुद हो फिर भी सवाल करते हो.

यादों की नज़रें तुम पे हैं,
फूलों की महेक तुमसे हैं,
चाहत की साँस तेरे लिए,
हरपल की शायरी भी तेरे लिए,

मुस्कान बन जाता है कोई,
दिल की धड़कन बन जाता है कोई,
कैसे जिए एक पल भी उन के बिन,
जब ज़िंदगी जीने की वजह बन जाता है कोई.

वो हसना,
वो खिलखिलाना ,वो मुस्कुराना तुम्हारा वो बातें,
वो रातें ,वो मुलाक़ाते तुमसे मेरी

याद है मुझे वो पहली मुलाकात,
जैसे हो बरसात की कोई रात,
वो तेरा धीरे से मुस्कुराना,
मुझे देख के यूँ नज़रें चुराना,

तू साथ मेरे है,तू पास मेरे है,
जानता हू मैं ये दिन सुनहरे हैं.
इस दिल की खातिर तू पास है मेरे,
जाने क्या क्या इस दिल में,अरमान तेरे हैं.

राज़ दिल का दिल में छुपाते है वो,
सामने आते ही नज़र झुकाते है वो,
बात करते नही,
या होती नही,
पर शूकर है जब भी मिलते है मुस्कुराते है वो.

जब ख़याल आया तो खयाल भी उनका आया जब आँखे बंद की ख्वाब भी उनका आया ,
सोचा याद कर लू किसी और को मगर होठ खुले तो नाम भी उनका आया.
},

क्या ये असर मोहब्बत का है,
या कुछ और है आजकल,
तुम भी कुछ कुछ मेरी तरहा सोचते होगे जानता हूँ की ये पागलपन है मेरा,
ये सोचना की पढ़ के इसे इस पल तुम मुस्कुरा रहे होगे.

जादू है उसकी हर एक बात मे,
याद बहुत आती है दिन और रात मे,
कल जब देखा था मैने सपना रात मे,
तब भी उसका ही हाथ था मेरे हाथ मे

मेरे ख्वाबो का यार ऐसा मिला,
की ज़िंदगी से ना रहा कोई भी गीला,
मोहब्बत का एक फरिश्ता ऐसा मिला खुदा तो नही पर खुदा सा मिला

बनके कोई ख्वाब मैं तुम्हारे आँखों मे आता जाता हूँ,
होके तुम्हारे आँखों से दिल से गुज़र जाता हूँ,
तुम समझ पाती नही की कौन था,कहाँ से आया था,
बस ख्वाबों मे तुम्हारे आके तुम्हे गुदगुदा के जाता हूँ.

पहली बारिश का नशा ही कुछ अलग होता हैं,
पलको को छूटे ही सीधा दिल पे असर होता हैं,
महका महका सावन आज इस दिल को बहका रहा हैं,
गुमसूँ सी नज़रो को आज ये प्यार करना सीखा रहा हैं.

आप मुझसे अब दूर कहाँ जाएँगे,
हर धड़कन मे दिल की आप मुझे पाएँगे,
सोचेंगे जब भी हमारे बारे मे,
हमे खुद के करीब पाएँगे,
ख्याल छुएँगे जब भी हमारे आपको तन्हैईओं मे,
आप अपने लबो को मुस्कुराता पाएगे

मेरी धड़कनो मे छुपी एक आवाज़ है,
तेरे लिए हर एक नया गीत पर नया साज़ है,
अब तो बस ये हाल है,जब भी सोचा तेरा ख्याल है,
जब भी देखता हूँ आईना नज़र आता तेरा अंदाज है.

बेक़रार दिल इस तरहा मिले जिस तरहा कभी हम जुदा न थे तुम भी खो गये,
हम भी खो गये एक राह पर चलके दो क़दम वक़्त ने किया

उपर आसमान से टूटा तारा,
उससे देखकर मैने रब को पुकारा रखे वो सलामत आपको हमेशा,
टूटे ना कभी ये प्यारा रिश्ता हमारा

देखा है मैने भी कई खूबसूरत चेहरा.
उन चेहरो मे कुछ खास लगता है एक चेहरा.
कभी कुछ जाना पहचाना सा,
कभी यू ही अनजाना सा लगता है वो चेहरा.

मैने होठो से कुछ भी कहा नही और,
तुम्हे लगा के मैने कभी प्यार किया ही नही.
मैने हमेशा तुम्हारी खुशी चाही पर,
तुमने तो मुझे कभी समझा ही नही.

कोशिश होनी चाहिए,
किसी को याद करने की लम्हा तो अपने आप मिल जाएगा ,
वक़्त होना चाहिए,
किसी से मिलने का बहाना तो अपने आप मिल जाएगा .

काश आपकी सूरत इतनी प्यारी ना होती,
काश आपसे मुलाकात हमारी ना होती,
सपनो में ही देख लेते हम आपको,
तो आज मिलनी की इतनी बेकरारी ना होती

हाल दिल का तुम्हे सुनते अगर तुम पास होते,
अश्क तुम्हारे साथ बहते अगर तुम पास होते,
चाँदी रात की उन हसीन मुलाक़ातो को,
फिर से एक बार दोहराते अगर तुम पास होते .

तुम्हे मैं जब भी देखता हूँ ,
मेरी निगाहे खामोश हो जाती हैं,
लेकिन तेरी पलको के साए मैं आकर ,
तेरी इन्ही प्यारी झुलफो को देखति है

बातों बातों में उलझाना कोई आपसे
सीखे दिल को ऐसे बहलाना कोई आपसे
सीखे कैसे तड़पते हैं चाहने वाले को
अपने आधाओं से सितम करना कोई आपसे सीखे

देख ली मैने भी खुदाई तुझे पाकर.
तेरे संग ज़िंदगी का हर लम्हा अच्छा है

हसरत है सिर्फ़ तुम्हे पाने की,
और कोई ख्वाईश नही इस दीवाने की,
शिकवा मुझे तुमसे नही खुदा से है,
क्या ज़रूरत थी तुम्हे इतना खूबसरत बनाने की

जब तुझे पहली बार देखा था,
वो भी था मौसम ए तरब कोई,
याद आती है दूर की बातें,
प्यार से देखता है जब कोई,

रब ने जो रिश्ता आसमान पर लिखा है
उसे दुनिया मे निभाना है एक नाम
तुम्हारा लिखना है एक नाम हमे बन जाना है

गुलाब की महक भी फीकी लगती है,
कौन सी खुश्बू मुज़मे बसा गयी हो तुम,
ज़िंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा,
यह कैसा खाव्ब आँखो को दिखा गयी हो तुम

उठाते है जब यह हाथ दुआ को,
रब से तेरे लिए ही फरियाद करते है.
तुम हमें भुला भी दो तो क्या,
हम तो तुम्हे हर पल याद करते है.


Comments