dosti shayari part - 2

biharikhajana.blogspot.com
dosti shayari

याद आते है तो ज़रा खो लेते हैं...
आँसू आँखो मे उतर आऐ तो ज़रा रो लेते हैं...
नींद आँखो मे आती नहीं लेकीन..
आप ख्वाबो में आऐं यही सोच कर सो लेते हैं...

ऐसा नही की आप हमें याद नही आते..
माना की सब रिश्ते निभाऐ नही जाते
मगर जो दोस्त दिल मे बस जाते है...
वो कभी भुलाऐ नही जाते..

कहीं मर ना जाऊँ कफन सीला रखा है...
दफन करने से पहले दिल निकाल लेना..
कहीं वो ना जल जाऐ, जिसे दिल मे बसा रखा है.

प्यार की गज़लो को तराना मिल गया.
आपकी दोस्ती ऐसी मिली दोस्त...
जैसे खुदा की तरफ से कोई नज़राना मिल गया...

तकदीर किसी भी वक्त बदल सकती है..
होसला रखो इरादा ना बदलो..
जिसे दिल से चाहते हो.वो चीज कभी भी मिल सकती है

मह दोस्तों में तुम्हें सबसे अजीज मानते हैं..
तेरी दोस्ती के साये में जिंदा हैं..
हम तो तुझे खुदा का दिया हुआ तावीज मानते हैं..

हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई है..
लोग कहते हैं प्यार में निंद उड़ जाती है..
हम ने निंदों में ही प्यार की दुनिया बनाई है

दिन हुआ है तो रात भी होगी..
हो मत उदास, कभी बात भी होगी..
इतने प्यार से दोस्ती की है..
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी..

हम ना रहेंगे तो हमें याद करोगे तुम भी..
आज कहते हो हमारे पास वक्त नही..
पर एक दिन मेरे लिए वक्त बर्बाद करोगे तुम भी..

दोस्ती सिर्फ पास होने का नाम नही..
अगर तुम दूर रहकर भी हमें याद करो..
इससे बड़ा हमारे लिए कोई इनाम नही..

जो नही ज़मी से कम...
अजीब अपनी महोब्बत है..
अजीब इसके सितम..
सोचुँ तो नहीं जिन्दगी तुमसे ज्यादा...
सोचुँ तो नहीं तुम जिन्दगी से कम..

Comments