![]() |
Love Shayari |
एक साथ तेरा पाने को हम दुआ माँगते है,
एक तुझसे मुलाक़ात का हम सपना सजाते है,
जाने कितनी चाहत है तुझसे जाने जा ये खुद को समझकर भी नही समज पाते है.
निगाहो की ज़ीद हे आँखो से आंसु गिरने की,
दिल की ज़ीद हे आपसे रिश्ता निभाने की,
आपको ज़ीद हे अगर हमे भूलने की तो,
हमे भी ज़ीद हे आपको अपनी याद दिलाने की.
मन में छुपे राज़ बताऊ कैसे,
तुम्हे अपना करीब लावू कैसे,
दिल के अरमान दिल में रेह न जाए कभी,
चाहत अपनी तुज पर जताऊ भी तो कैसे.
हमारा दिल उनके लिए हे महेकता हे,
ठोकर ख़ाता हे,
दर्द सहेता हे और संभलता हे,
किसी ने इस तरह से हमारे दिल पे काबू कर लिया के,
दिल तो हमारा हे पर धड़कता उनके लिए हे.
हर बार दिल से ये पैगाम आए;
ज़ुबाँ खोलूं तो तेरा ही नाम आए;
तुम ही क्यूँ भाए दिल को क्या मालूम;
जब नज़रों के सामने हसीन तमाम आए|
खुदा से पूछो हर पल आपके लिए दुआ माँगी हे,
बहारो से पूछो आप के लिए ही फ़िज़ा माँगी हे,
जब कभी हुई हे आप से ज़िंदगी मे ग़लती,
तब हमने दुआ मे अपने लिए सज़ा माँगी हे.
दिल की किताब में गुलाब उनका था;
रात की नींदों में ख्वाब उनका था;
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा;
मर जायेंगे तुम्हारे बिना यह जवाब उनका था।
तेरी खुशी से नही गम से भी रिश्ता है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़ज़ो की मोहताज़ नही,
तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा !!
जब से तूने मुझे दीवाना बना रखा है;
संग हर शख्स ने हाथों में उठा रखा है;
उसके दिल पर भी कड़ी इश्क में गुजरी होगी;
नाम जिसने भी मोहब्बत का सज़ा रखा है!
चाहते है जो हद से ज़्यादा किसी को,
वो ही तो सब से ज़्यादा तकरार करते है,
करो ना फिकर अगर वो नाराज़ हो जाए,
नाराज़ होते है वोही जो सब से ज़्यादा प्यार करते है.
आपको दिल मे और दुनिया को भुलाए रखती हू,
कोई तुम्हे मेरी आँखो मे देख ना ले,
इस वजह से निगाहो को झुकाए रखती हू.
तरसती नज़रों की प्यास हो तुम,
तड़पते दिल की आस हो तुम,
बुझती ज़िंदगी की सास हो तुम,
फिर कैसे ना कहु?.
.
कुछ खास हो तुम.
आँखों में हया हो तो पर्दा दिल का ही काफी है;
नहीं तो नक़ाब से भी होते हैं,
इशारे मोहब्बत के।
कुबूल हमने कर लिया आज प्यार का पैगाम,
होगा सो देखा जायेगा आज इश्क़ का अंजाम.
वो मुस्कुराकर मिले तो इश्क़ समज बैठे हम,
उनकी उलफत को इज़हार समज बैठे हम,
हमारा नसीब बहोत आच्छा तो नही था,
खुद को उनके मोहब्बत का हक़दार समज बैठे.
प्यार की अनदेखी सूरत हो तुम,
जिंदगी की सबसे बड़ी ज़रूरत हो तुम,
खुबसूरत तो गुलाब के फूल भी होते है,
फुलो से भी खुबसूरत हो तुम.
आपके प्यार को सलाम किया हे,
जीने का हर अंदाज़ आपके नाम किया हे,
मांग लीजिये आज खुदा से कुछ भी,
हमने अपनी हर मन्नत को आपके नाम किया हे.
दुनिया की भिड मे एक दुआ है हमारी,
जीस मे मांगी हर खुशी तुम्हारी,
जब भी आप मुस्कुरए अपने दिल से,
समझो दुआ कबुल है हमारी.
किसी और की ख्वाबो मे रहकर वो हमसे वफ़ा की बाते करते हे,
ये कैसी मोहब्बत हे मेरे दोस्तो,
वो बेवफा हे ये जानकर भी,
हम उन्ही से वफ़ा ए मोहब्बत करते हे.
क्यूँ ना गुरूर करता में अपने आप पे
मुझे उस ने चाहा जिस के चाहने वाले हज़ारों थे !
तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है.
.
तेरी हर मुस्कान से मिली मुझे खुशी है.
मुस्कुराते रहना इसी तरह हुमेशा .
क्योंकि तेरी इस मुस्कान में मेरी जान बसी है .
जीवन एक ल़हेर थी और आप साहिल थे,
क्या मालूम कैसे आप हमारे काबिल थे,
नही भूलेंगे उन हसीन लम्हो को,
जिस दिन आप हमारी ज़िंदगी मे शामिल थे.
ज़िंदगी के सफ़र मे जब हमने इरादा किया,
जब साथ चलने का उसने वादा किया.
कुछ उनको पसंद ना आई वफ़ा की बाते,
पर कुछ ऐतबार हमने भी ज़्यादा किया.
कलम थी हाथ मै लिखना सिखाया अपने,
ताक़त थी हाथ मै होसला दिलाया अपने,
मंज़िल थी सामने रास्ता दिखाया अपने,
हम तो सिर्फ़ दोस्त थे,
आशिक़ बनाया आप ने .
अजनबी बनके मिले थे ये दुनिया के सफ़र मे,
ये यादो के प्यारे लम्हे कभी भूलेगे नही,
अगर याद रखना आपकी फ़ितरत हे जानेमन,
तो वादा हे आपसे के हम भी आपको भूलेगे नही.
आपकी आरज़ू मे हमने बहारो को देखा,
तेरे ख्वाबो मे हमने सितारो को देखा,
हमे आपका साथ एक पसंद आया,
वरना इन निगाहो ने तो हज़ारो को देखा.
आपकी निगाहो से काश कोई इशारा होता,
ज़िंदगी मे मेरी जान जीने का सहारा होता.
फ़ना कर देते हम हर बंधन ज़माने के,
आपने एक बार दिल से पुकारा होता.
उन्हे ये परेशानी हे के वो हर किसी को देखकर मुस्कुराते हे,
वो नादान ये नही समजते के हमे हर चहेरे मे वो नज़र आते हे.
हम आपके दिल मे एक याद बनकर रहेंगे,
तेरे चहेरे पे एक मुस्कान बनकर रहेंगे,
हमे आपके करीब हे समजना ज़िंदगी मे,
हम आपके साथ आसमान बनकर रहेंगे.
ज़िंदगी मे मोहब्बत उनसे ना मिले,
जिनसे आप सच्चा प्यार करते हो तो,
मोहब्बत आप उनको ज़रूर देना,
जो आप से सच्चा करते हे.
तमन्ना हो मिलने की तो,
बाँध आँखों मे भी नज़र आएँगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए,
दूर होते हुए भी पास नज़र आएँगे.
शमा कहती है मूज़े बनाया किसने,
जिस जिस के हाथ लगी मूज़े जलाया उसने,
वो शमा क्या जिसे कोई जलाने वाला ना हो,
वो इंसान ही क्या जिसे कोई चाहने वाला ना हो
हसना हमारा किसी को गवारा नही होता,
हर मुसाफिर ज़िंदगी का सहारा नही होता,
मिलते है हर लोग तन्हा ज़िंदगी में,
पर हर कोई आप सा प्यारा नही होता.
इश्क़ कहता है इश्क़बाज़ी कर,
अकल कहती है ख़ुदा राज़ी कर,
इश्क़ करता है बात क़ायदे की,
अकल करती है बात फायदे की
एक आस,
एक एहसास,
मेरी सोच और बस तुम,
एक सवाल,
एक मजाल,
तुम्हारा ख़याल ओर बस तुम .
बनाने वाले ने भी तुझे,
किसी कारण से बनाया होगा,
छोड़ा होगा जब ज़मीन पर तुझे,
उसके सीने में भी दर्द तो आया होगा
दिल की आवाज़ को इज़हार कहते है,
झुकी निगाह को इकरार कहते है,
सिर्फ़ पाने का नाम इश्क़ नही,
कुछ खोने को भी प्यार कहते हैं
नज़रे मिले तो प्यार हो जाता है,
पलके उठे तो इज़हार हो जाता है,
ना जाने क्या कशिश है चाहत मैं,
के कोई अंजान भी हमारी ज़िंदगी का हक़दार हो जाता है.
ज़िंदगी में गम मिले तो मिले,
प्यार उनका कभी कम ना मिले,
चाहते है हम उनको जितना,
कई गुना प्यार हमें उनका मिले .
तू साथ मेरे है,
तू पास मेरे है,
जानता हू मैं ये दिन सुनहरे हैं.
इस दिल की खातिर तू पास है मेरे,
जाने क्या क्या इस दिल में,
अरमान तेरे हैं.
वो खुशबुओ के रैलिया ,
दिलकश हसीन मेले दिल की जवान तरंगें,
वो उमंगें जैसे बरस रही हो,
रस रंग की फुवारें अब तक बसी हैं दिल में,
प्यार लाने की बहारें.
सांसो को प्यारी आप की चाहत,
धड़कनो को प्यारी आपकी मोहब्बत,
जिंदगी को प्यारी आप की मुस्कुराहट इसके लिए करते रहे उमरभर खुदकी इबादत.
आदत होगी दिल की इश्क़ और अदा होगी हुस्न-ए दिल की वही,
शरत के पलो मे सजी मेफ़िल का नायाब मैखाना होगा,
मुझे को अब तुझ से भी मोहब्बत नहीं रही,
आई ज़िंदगी तेरी भी मुझे ज़रूरत नहीं रही.
बुझ गये अब उस के इंतेज़ार के वो जलते दिए,
कहीं भी आस-पास उस की आहट नहीं रही.
हम ने हर दुख को मोहब्बत की अनायत समझा,
हम कोई तुम थे जो दुनिया से शिकायत करते.
पहली झलक में मैने पसंद तुमको किया,
बिन बोले तुमसे आँखों ने सब कुछ कह दिया,
दूसरी हे मुलाक़ात में तुमने मेरे दिल को छूह लिया,
फिर बिन बोले दिल की डोर को मैने तुम्हारे हवाले कर दिया,
दूरिया से फ़र्क नही पड़ता है,
बात तो दिलो की नज़दीकियो से होती है .
दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते है,
वरना मुलाक़ात तो जाने कितनो से होती है
मोहब्बत वक़्त के बे-रहम तूफान से नही डरती ,
उससे कहना,
बिछड़ने से मोहब्बत तो नही मरती .
तू अगर दिल पे मेरे,
हाथ ही रख दे तो,
टूट-ती साँस भी,
कुछ दर्र संभाल जाती है,
इश्क़ का बीमार तो बड़ा खुशनसीब है यारो,
की आशिक़ तो ये लाइलाज हे अच्छा है
तेरे बिना टूटकर बिखर जाएँगे,
तुम मिल गये तो गुलशन की तरह खिल जाएँगे,
तुम ना मिले तो जीते जी मार जाएँगे,
तुम्हे पा लिया तो मारकर भी जी जाएँगे
Comments
Post a Comment